मनोहरपुर-मैट्रिक में मनोहरपुर के आरटीसी पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट

मनोहरपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की मैट्रिक परीक्षा 2025 में मनोहरपुर प्रखंड के उंधन स्थित RTC पब्लिक स्कूल ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, जिससे पूरे विद्यालय में हर्ष का माहौल है।विद्यालय की छात्रा खुशबू महतो ने 91.4% अंक (कुल 457 अंक) प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनने के साथ-साथ पूरे मनोहरपुर प्रखंड में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।द्वितीय स्थान पर कमला केरकेट्टा ने 90.4% अंक अर्जित किए हैं, जबकि तृतीय स्थान पर नमिता महतो को 89.8% अंक प्राप्त हुए।विद्यालय के टॉप-10 विद्यार्थियों में शामिल अन्य छात्रों में: पंकज केरकेट्टा – 88.6%,कमलेश सवांतिया – 86.2%,अमन महतो – 85.2%,अनुजा महतो – 84.2% ,स्नेहा महतो – 83.8% ,दीप्ति महतो – 83.4% ,एवं रंजीता धनवार – 80.6% शामिल हैं।विद्यालय के प्राचार्य खिरोद कुमार महतो ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और छात्रों की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों की लगन का ही परिणाम है कि विद्यालय ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।आरटीसी पब्लिक स्कूल की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.