हाथियों का कहर: मनोहरपुर में पांच घरों को किया ध्वस्त, वन विभाग ने मुआवजा फॉर्म भरवाया.
मनोहरपुर, 16 मई – मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर बीट अंतर्गत गिंडुग उप परिसर के बांधटोली और कोलभोंगा गांवों में शुक्रवार की अहले सुबह हाथियों ने भारी तबाही मचाई। जंगली हाथियों के झुंड ने पांच घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बांधटोली निवासी बेणुधर नायक ने बताया कि सुबह के लगभग चार बजे हाथियों का झुंड उनके घर में घुस आया। हाथियों ने उनके मिट्टी के दीवारों को दांत से तोड़ डाला, जिससे घर में रखे धान व अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गए।कोलभोंगा गांव में भी बिरसा धनवार, खरिया धनवार, इतवारी धनवार और हंसिया कच्छप के घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। इन ग्रामीणों को भी काफी आर्थिक क्षति हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम शुक्रवार सुबह गांव पहुंची और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म भरवाया। विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नुकसान की भरपाई की जाएगी।ग्रामीणों ने हाथियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग से ठोस उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।