चिड़िया में निकाली गई जागरूकता रैली, बाल विवाह और महिला उत्पीड़न के खिलाफ उठी आवाज.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया में गुरुवार को एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य समाज में फैले महिला उत्पीड़न, बाल विवाह और बच्चों पर हिंसा जैसी कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करना था। रैली का आयोजन चिड़िया ओपी पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न एनजीओ और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के संयुक्त प्रयास से किया गया।इस रैली में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर लेकर नारे लगाए और पूरे चिड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया। रैली के माध्यम से महिलाओं ने समाज को संदेश दिया कि अब किसी भी प्रकार के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होना होगा।इस अवसर पर चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य चिड़िया क्षेत्र को बाल विवाह, महिला उत्पीड़न और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे अपराधों से पूरी तरह मुक्त करना है। इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि हर नागरिक इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सचेत हो सके।”कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस विकास दास, पंचायत समिति सदस्य सुनील दास, वार्ड सदस्य अमित नाग, एस्पायर संस्था की सोमा समद, फिया फाउंडेशन से संन्यासी नाग, मुस्कान समद और चांदनी हो समेत दर्जनों महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।विदित हो की इस तरह के सामूहिक प्रयासों से न केवल जागरूकता फैलती है, बल्कि समाज में बदलाव की नींव भी रखी जाती है।