मनोहरपुर में आम बागवानी पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर, 30 मई — मनोहरपुर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आम बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जेएसएलपीएस से जुड़े बागवानी सखी, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।कार्यशाला में जेएसएलपीएस के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम) नरेश कुम्हार ने आम बागवानी से संबंधित तकनीकी जानकारियां साझा कीं। उन्होंने गड्ढा खोदाई, सीपीटी (कंसेप्ट प्लॉट टेस्टिंग), जलकुंड निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की, ताकि किसान इन तकनीकों का बेहतर इस्तेमाल कर सकें।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज, बीपीओ निरंजन मुखी, पंचायत सचिव अंटोनी किस्पोट्टा, महेंद्र सिंह, रोजगार सेवक नंदलाल चेरोवा, अवधेश यादव और हरि राम भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बागवानी सखी की भी बड़ी भागीदारी रही, जिनकी भूमिका गांव स्तर पर बागवानी योजनाओं के क्रियान्वयन में अहम मानी जाती है।वहीं इस तरह की कार्यशालाओं से स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को तकनीकी जानकारी मिलती है, जिससे वे आधुनिक और लाभदायक खेती की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील