चिड़िया इस्को मध्य विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मनोहरपुर, 21 मई — सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बुधवार को चिड़िया इस्को मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व चिड़िया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर आधारित लोकगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को जागरूक किया। उनके प्रदर्शन ने सड़क पर सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने के महत्व को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया।ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सड़क सुरक्षा का अर्थ है सड़क पर हर स्थिति में सतर्क रहना। चाहे पैदल चलने वाला हो या वाहन चालक, सभी के लिए सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक है।" उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम, सड़क पार करने के सही तरीके और अन्य सावधानियों की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क सुरक्षा उपाय दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ जान-माल की रक्षा में भी मददगार साबित होते हैं।इस कार्यक्रम में ग्रामीण पुलिस के विकास दास, विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुशीला समद, शिक्षिका सुजीता बड़ाइक, बिजया प्रधान, स्वीटी सिन्हा तथा शिक्षक मनोज दास, जगमोहन मुंडा, नंदकिशोर गोप और सुदान पान समेत कई अन्य शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना था।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.