रक्तदान शिविर में जुटा जनसमर्थन , मनोहरपुर सीएचसी में 16 यूनिट रक्त संग्रहित
मनोहरपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के कई कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक सरोकार में भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान कुल 16 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यह शिविर स्वास्थ्य विभाग की पहल पर आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर मदद पहुंचाना है।कार्यक्रम में डॉ. निरव कुमार दत्ता, बीपीएम यशवंत कुमार, एलटी जितेंद्र गागराई, अर्चना नूपुर दादेल, हरविंदर कुमार, दत्तो वंश्रीयार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का सक्रिय रूप से सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने अपने कर्तव्यों से रक्तदान महादान कार्यक्रम में सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाकर उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही जनहित में आयोजित इस शिविर ने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।