मनोहरपुर-आरटीसी स्कूल के 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में गमछे से लटका मिला शव

आनंदपुर निवासी 14 वर्षीय सौरभ ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटीमनोहरपुर : शहर के प्रतिष्ठित आरटीसी स्कूल मनोहरपुर अवस्थित उंधन में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार शाम 9वीं कक्षा के छात्र सौरभ का शव हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। 14 वर्षीय सौरभ विषय, आनंदपुर का निवासी था और स्कूल के अनुसूचित जाति छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था। यह दुखद घटना स्कूल के 26 सालों में पहली घटना हुई है. यह घटना शनिवार शाम क़रीब 6:30 बजे की बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ ने अपने सहपाठी संतोष नाग के हॉस्टल रूम में गमछे का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सौरभ शनिवार को रोज़ की तरह स्कूल और शाम को ट्यूशन गया हुआ था। ट्यूशन करीब शाम पांच बजे ख़त्म होने के बाद जब अन्य छात्र खेलने चले गए, तो सौरभ अकेला रह गया।घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब उसका सहपाठी एवं उस रूम में रहने वाले संतोष नाग करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच कमरे में लौटा। कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बावजूद जब दरवाज़ा नहीं खुला, तो संतोष ने दरवाज़े की दरार से झांक कर देखा। अंदर सौरभ का पैर हवा में झूलता नजर आया। उसने तुरंत अन्य छात्रों और स्कूल प्रबंधन को सूचित किया। बाद में दरवाज़ा तोड़ा गया और सौरभ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जयदीप लकड़ा और थाना प्रभारी अमित खाखा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को ज़ब्त कर आगे की कार्यवाही एवं आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।वहीं छात्र सौरभ की आत्महत्या ने पूरे स्कूल परिसर को शोक में डुबो दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है कि आखिर एक होनहार छात्र ने यह दर्दनाक कदम क्यों उठाया। परिवार वालों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.