आनंदपुर: जहरीले सांप के काटने से मासूम की मौत, गांव में शोक की लहर
मनोहरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूंघी पंचायत के हुटूटुआ गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गांव निवासी साढ़े तीन वर्षीय मासूम सेजन कंडायबुरु की मौत जहरीले सांप के डंसने से हो गई। मासूम की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिवार में मातम पसरा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार रात सेजन अपने घर के कमरे में जमीन पर सो रहा था। उसी दौरान एक जहरीले चित्ती सांप ने सोए अवस्था में उसके गुप्तांग में डंस लिया। बच्चे ने तत्काल दर्द की शिकायत करते हुए परिजनों को इस बारे में जानकारी दी।परिजन उसे आनन-फानन में आज मंगलवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने क्षेत्र में सांपों के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से जरूरी कदम उठाने की माँग की है ।