धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन.

मनोहरपुर, 26 जून: मनोहरपुर प्रखंड के मनोहरपुर पूर्वी पंचायत भवन में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 16 से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाना है।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। उपस्थित लाभार्थियों ने पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा अपनी पात्रता के अनुसार योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी किया।इस मौके पर विभागीय कर्मियों द्वारा योजनाओं की पात्रता, लाभ की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की विधि को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। पात्र लाभुकों से आवेदन भी मौके पर ही स्वीकार किए गए।वहीं इस अभियान के सफल संचालन को लेकर स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय रहा। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया पूजा कुजूर, पंचायत सचिव रोमा कुमारी, नोडल अधिकारी जेई सुनील किसान, रोजगार सेवक शेखर सिंह, आधार कार्ड एवं कृषि विभाग के प्रतिनिधि तथा राशन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।यह अभियान जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन की एक अहम पहल मानी जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.