आनंदपुर -ग्राम सदबंबरी में महिला ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
मनोहरपुर : आनंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सदबंबरी में बीती रात एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। मृतका की पहचान रजनी तिर्की पत्नी दुर्गा तिर्की के रूप में हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रजनी तिर्की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही आनंदपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।ग्राम सदबंबरी में इस दुखद घटना से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने रजनी तिर्की को एक शांत स्वभाव की महिला बताया है। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।पुलिस ने कहा है कि मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है, और जैसे ही कोई ठोस जानकारी सामने आती है, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।