झामुमो छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बनाए गए गोवर्धन ठाकुर.

चाईबासा : 17 जून झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के छात्र मोर्चा ने जिला स्तर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए गोवर्धन ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नई नियुक्ति से पार्टी संगठन को छात्र वर्ग में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवर्धन ठाकुर ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, सिंहभूम की लोकसभा सांसद श्रीमती जोबा मांझी, जिले के तमाम विधायकों, जिला समिति के पदाधिकारियों और पार्टी नेतृत्व के वरिष्ठ नेताओं का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर यह जिम्मेदारी सौंपी है।"उन्होंने आगे कहा कि वे छात्र हितों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। "मैं संकल्प लेता हूं कि छात्र वर्ग की समस्याओं, उनके अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाने के लिए लगातार सक्रिय रहूंगा। साथ ही, इस पद पर रहते हुए बिना किसी भेदभाव के जनहित, गरीब, आदिवासी, दलित, युवा, महिला, छात्र, साहित्य एवं हर वर्ग की सेवा करता रहूंगा।"ठाकुर ने यह भी कहा कि वे पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और छात्रों का विश्वास पार्टी में और भी मजबूत होगा।यह नियुक्ति झामुमो के छात्र मोर्चे को संगठनात्मक रूप से और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार