मनोहरपुर: रातभर की बारिश से तापमान में गिरावट, मौसम हुआ सुहाना

मनोहरपुर : 18 जून, मनोहरपुर क्षेत्र में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है। ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहारों ने पूरे कस्बे के मौसम को सुहाना बना दिया है।स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, रातभर हुई बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मंगलवार सुबह से ही बादलों की ओट में सूरज छिपा रहा और रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे वातावरण में ठंडक बनी रही।बदलते मौसम का असर बाजार और आम जनजीवन पर भी देखने को मिला। लोग गर्म कपड़े निकालते नजर आए और चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई। किसानों ने भी इस बारिश को खेती के लिहाज से फायदेमंद बताया है, खासकर खरीफ की बुआई की तैयारी कर रहे किसान इससे उत्साहित नजर आए।मनोहरपुर में बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट दर्जभारी बारिश की चेतावनी, आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है मौसम का यह रुख18 जून बुधवार: सुबह दर्ज किया गया वर्तमान तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।बारिश के चलते वातावरण में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है, जिससे उमस बढ़ी है, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण वातावरण में ताजगी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके तहत 75 से 125 मिमी तक वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा से 15 से 25 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इससे न केवल गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि खेतों और जल स्रोतों के लिए भी यह बारिश लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील