मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा, पंचायत सचिव सुखलाल महतो को दी गई श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर : 17 जून मंगलवार को मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत बलथरिया पंचायत के पंचायत सचिव सुखलाल महतो के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई थी।सभा में प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, पंचायत सचिव बसंत पान, हरिसन नायक, अंथोनी किस्पोट्टा, अमृता बाड़ा, रोमा कुमारी, जनसेवक बसंत लागुरी, निम्न लिपिक इंशात महथा सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।सभी ने पंचायत सचिव सुखलाल महतो के सरल स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।