घाघरा हॉल्ट स्थापना दिवस पर ग्रामीणों ने मेमू ट्रेन का किया भव्य स्वागत

मनोहरपुर (चक्रधरपुर रेलखंड) :घाघरा हॉल्ट का स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही घाघरा समेत आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण हॉल्ट परिसर में जुटे। ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।सुबह लगभग 8 बजे जब मेमू ट्रेन घाघरा हॉल्ट पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने कोचों को फूल-मालाओं से सजाकर स्वागत किया। ट्रेन के चालक, उपचालक और गार्ड को भी माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पूरा माहौल उत्सव जैसा बन गया।गौरतलब है कि घाघरा हॉल्ट की स्थापना को लेकर ग्रामीणों ने लंबे समय तक आंदोलन किया था। अंततः रेलवे प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए 20 जून 2014 को इस हॉल्ट की स्थापना की। तब से यह हॉल्ट ग्रामीणों, खासकर छात्र-छात्राओं और किसानों के लिए एक बड़ी राहत बन चुका है। हॉल्ट बनने से आसपास के लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो रही है।इस अवसर पर पंचायत मुखिया अशोक बंदा, पूर्व मुखिया दशरथ पुर्ती, नेपाल महतो, लखींद्र महतो, अजित महतो, राजेश महतो, रासबिहारी महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने हॉल्ट की स्थापना को ग्रामीण संघर्ष की जीत बताया और भविष्य में इसे और विकसित किए जाने की मांग भी की।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील