मनोहरपुर-चिड़िया मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा: चार बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर

मनोहरपुर, 15 जून – रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार बच्चे घायल हो गए। हादसा दूरदूरी पुलिया से पहले सागवान बागान के समीप हुआ, जब एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई।घायलों को चिड़िया स्थित सेल अस्पताल की एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की सहायता से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए राउरकेला रेफर किया गया है।रेफर किए गए बच्चों की पहचान इस प्रकार की गई है:प्रियजन चंपिया (10 वर्ष) – ग्राम दोदारी टोला माडबुरू, थाना छोटानागरासंदीप तोरकोट (14 वर्ष) – ग्राम मीनाबाजारसचिन हेम्ब्रोम (14 वर्ष) – ग्राम बाचमगुटु, थाना मनोहरपुरवहीं, करण कंडुलना (18 वर्ष) – ग्राम गेंडूम, थाना मनोहरपुर, जो आंशिक रूप से घायल हुआ है, उसका इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे बाइक से अपने एक परिचित प्रियजन चंपिया को उसके गांव दोदारी छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान, सड़क पर अचानक एक एलपी ट्रक के सामने आ जाने से बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना की सूचना आईआरबी कैंप टिमरा द्वारा चिड़िया ओपी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चिड़िया अस्पताल की एंबुलेंस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।घटना के बाद से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार