मनोहरपुर-डिंबुली में तेज हवा और बारिश से गिरा विशालकाय इमली का पेड़, घर क्षतिग्रस्त – लोग बाल-बाल बचे

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम डिंबुली स्थित सुरीन टोला में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज हवाओं और बारिश के कारण गांव डिंबुली निवासी प्रकाश सुरीन के घर पर एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना आज सुबह करीब 6:30 बजे की है। उस वक्त घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई। हालांकि घरेलू सामानों को काफी नुकसान पहुंचा है।हादसे की सूचना मिलते ही डिंबुली पंचायत के रोजगार सेवक हरिशंकर मंडल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली।प्रभावित परिवार इस हादसे के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है। गांववासियों का कहना है कि यदि प्रशासन समय पर सहायता नहीं करता, तो पीड़ित परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील