मनोहरपुर-आरटीसी छात्र सौरभ विषोय की संदिग्ध मौत से जनाक्रोश चरम पर: आनंदपुर में अभूतपूर्व बंद, मनोहरपुर में हजारों लोगों का मौन कैंडल मार्च

मनोहरपुर, 25 जून आरटीसी के छात्र सौरभ विषोय की रहस्यमयी मौत ने मनोहरपुर और आनंदपुर को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को इन दोनों कस्बों में जनसैलाब उमड़ पड़ा—नारे नहीं, आक्रोश था; शोर नहीं, मौन था, लेकिन यह मौन अब व्यवस्था से जवाब मांग रहा है। मृतक छात्र सौरभ की संदिग्ध मौत के विरोध में आनंदपुर में आज इतिहास में पहली बार पूर्ण बंद देखा गया। हर गली, हर दुकान, हर चौराहा—सन्नाटे में तब्दील था। यह बंद किसी संगठन का नहीं, जनता की आत्मा से निकली आवाज थी, जो न्याय की मांग कर रही थी।मनोहरपुर में हालात और भी भावुक थे। हजारों लोग—बुज़ुर्ग, महिलाएं, युवा—हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लिए शांतिपूर्वक सड़कों पर उतरे। 'उच्च स्तरीय जांच हो', 'सौरभ को न्याय मिले' जैसी मांगों के साथ मौन जुलूस संत अगस्तीन कॉलेज से शुरू होकर डीसीवायएम चौक, शहर के मुख्य मार्गों और हाजरा परिसर तक पहुंचा। यह सिर्फ मार्च नहीं था, यह एक समुदाय की वेदना थी जो न्याय की उम्मीद में बदल चुकी है। प्रदर्शन में किसी राजनीतिक बैनर की अनुपस्थिति यह स्पष्ट करती है कि यह विरोध केवल एक छात्र की मौत पर नहीं, बल्कि एक व्यवस्था पर सवाल है,कैंडल मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहा। मनोहरपुर और आनंदपुर थानों के अधिकारी व जवान हालात पर नज़र बनाए रहे।
हालांकि, कहीं से भी किसी तरह की अव्यवस्था की खबर नहीं आई—यह दिखाता है कि जनता अब संगठित होकर शांति के साथ न्याय मांग रही है।सौरभ विषोय की मौत का सच क्या है, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पर जो साफ है, वह यह कि अब लोग चुप नहीं हैं। न्याय की यह लौ सिर्फ मोमबत्तियों तक सीमित नहीं रहेगी—यह तब तक जलती रहेगी, जब तक सौरभ को इंसाफ नहीं मिल जाता।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.