मनोहरपुर में रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ कल जाएंगे मौसी बाड़ी
मनोहरपुर, 26 जून: मनोहरपुर और आनंदपुर क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्रद्धा और भक्ति के इस महापर्व को लेकर पूरे इलाके में उत्साह का माहौल है। कल दिनांक 27 जून, शुक्रवार को मनोहरपुर स्थित मुनि आश्रम परिसर के जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की भव्य रथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी।भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ पारंपरिक रथ में सवार होकर मौसी बाड़ी की ओर प्रस्थान करेंगे। यात्रा के दौरान नगरवासी भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भगवान के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।रथ यात्रा के इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण और पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और स्थानीय समितियाँ सक्रिय हैं।मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ सपरिवार सप्ताह भर विश्राम करेंगे। इसके पश्चात दिनांक 5 जुलाई, शनिवार को ‘वापसी ‘बाहुड़ा यात्रा’ के रूप में भगवान पुनः अपने मूल स्थान मंदिर के गर्भगृह में वापस पधारेंगे।वहीं स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज़ से भी भक्तों के बड़ी संख्या में पहुँचने की संभावना है। पूरा क्षेत्र भक्ति और उल्लास में डूबा हुआ है।