रायडीह पंचायत भवन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन.

मनोहरपुर, 29 जून : रायडीह पंचायत भवन में रविवार को मनोहरपुर प्रखंड प्रशासन की ओर से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह अभियान 16 जून से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्यभर में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा सेवा-संतृप्ति सुनिश्चित करना है। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और उपलब्ध योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों ने पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन भी जमा किया। इस शिविर में पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और पेंशन योजनाएं समेत कई प्रमुख योजनाओं से जुड़ी जानकारी और सेवाएं प्रदान की गईं।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्ति कुंज ने कहा, "यह अभियान जनजातीय समुदायों के समग्र सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन की एक ठोस और प्रभावी पहल है। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।"शिविर में मुखिया अतेन सुरीन, पंचायत सचिव अंथोनी किस्पोट्टा, नोडल पदाधिकारी, रोजगार सेवक दिनेश महतो, शेखर सिंह (राशन विभाग), आधार कार्ड, कृषि और अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इन सभी ने ग्रामीणों को योजनाओं की प्रक्रिया, पात्रता और लाभ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।वहीं प्रशासन की इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की ताकि लोगों को अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.