मनोहरपुर: संदिग्ध मौत के बाद आरटीसी पब्लिक स्कूल में छात्र सौरभ विषई को दी गई श्रद्धांजलि.

मनोहरपुर (उधंन): आरटीसी पब्लिक स्कूल, मनोहरपुर के छात्र सौरभ विषई की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शनिवार को स्कूल परिसर में एक भावुक माहौल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों और छात्रों ने सौरभ की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उसे नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।सभा के दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात स्कूल को अवकाश घोषित कर दिया गया।स्कूल प्रबंधन ने कहा कि प्रशासनिक जांच प्रक्रिया के कारण घटना के तत्काल बाद विद्यालय में अवकाश घोषित नहीं किया जा सका। प्रबंधन ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने आना आवश्यक है, जिससे सौरभ को न्याय मिल सके।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से दुबेश्वर महतो, सुशांत रथ, शशिभूषण महतो सहित अन्य शिक्षकगण, स्टाफ और समस्त छात्र उपस्थित रहे। सभी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए सौरभ के असामायिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील