मनोहरपुर-लगातार बारिश से मीनाबाज़ार धोबिल माइंस जाने वाली मुख्य सड़क धंसी, भारी वाहनों का परिचालन बना खतरा
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते मिनाबाजार से पोंगा धोबील माईस मुख्य सड़क स्थित गिंडूग गाँव के पास नाला किनारे स्थित गार्डवाल और मुख्य पीसीसी सड़क का एक हिस्सा आधा धंस गया है। इस वजह से कभी भी आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है। क्षतिग्रस्त सड़क वर्तमान में एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस खतरनाक स्थिति के बावजूद लौह अयस्क से लदे भारी वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है। स्थानीय सेल प्रशासन और ठेका प्रबंधन इस स्थिति से पूरी तरह अवगत होने के बावजूद किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।धंसी हुई सड़क को देखकर ही भय का अनुभव होता है, फिर भी रोजाना भारी वाहन इसी रास्ते से गुजर रहे हैं। संभावित दुर्घटना की आशंका से ग्रामीण डरे हुए हैं और स्थिति को लेकर चिंतित हैं। भारी वाहन चालकों और खलासियों की जान भी इस जर्जर सड़क से गुजरते वक्त खतरे में पड़ रही है।स्थानीय लोगों का कहना है स्थिति को देखते हुए प्रशासन जल्द हस्तक्षेप करे और जब तक गार्डवाल तथा सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक भारी वाहनों का परिचालन तत्काल बंद कराया जाए। इससे किसी संभावित अप्रिय घटना को टाला जा सकता है और क्षेत्रवासियों को राहत मिल सकती है।