मनोहरपुर-जरायकेला में सड़क हादसा: बाइक और टाटा मैजिक की टक्कर में तीन युवक घायल

मनोहरपुर : 16 जून — जराइकेला थाना क्षेत्र के पारोडीह गांव के पास सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान गोपीपुर निवासी सुरेंद्र सुरीन (22), लोरपोंडा आनंदपुर निवासी ऑलिव जोजो (23) और ओड़िशा के नवागांव निवासी जगत लुगुन (22) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ओड़िशा की ओर से गोपीपुर(झारखंड) की तरफ़ आ रहे थे। इसी दौरान पारोडीह गांव के पास सामने से आ रहे एक टाटा मैजिक वाहन से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही जराइकेला थाना प्रभारी अमित पासवान मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र और जगत को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और टाटा मैजिक वाहन चालक की पहचान तथा हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।प्रशासन से इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.