धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत छोटानागरा में जागरूकता शिविर का आयोजन.
मनोहरपुर : जनजातीय समुदायों के समग्र विकास एवं कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चल रहे "धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" के तहत सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड के छोटानगरा गांव में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।यह अभियान 16 से 30 जून तक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत जनजातीय आबादी को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना एवं सेवा-संतृप्ति सुनिश्चित करना है।वहीं छोटानगरा में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण किया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शिविर में पीएम जनमन, मनरेगा, जन-धन योजना, राशन कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा, जल जीवन मिशन और विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही इन योजनाओं के तहत पात्र लाभुकों से आवेदन लिए गए एवं चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं के लाभों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी विस्तार से दी।इस शिविर में मुख्य रूप से मुखिया मुनि देवगम , पंचायत सचिव मनोज महतो, रोजगार सेवक अमनदीप हेम्ब्रम, चिकित्सा प्रभारी अनिल कुमार, सीआई प्रदीप कुमार रजक, कृषि विभाग के बसंत लागुरी, रवि शाह और शेखर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों से अपील की गई कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।