मनोहरपुर-जराइकेला पुलिस द्वारा 'नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो' कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान का आयोजन
मनोहरपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला में पुलिस द्वारा 'नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो' कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जराइकेला थाना प्रभारी अमित पासवान ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जराइकेला के परिसर में सामूहिक योगाभ्यास से की गई। इसके पश्चात नशा विरोधी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। मौके पर उपस्थित मुखिया रानी गुड़िया ने भी लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया।थाना प्रभारी अमित पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि, "नशा समाज को खोखला कर रहा है। इसके चलते न केवल परिवार आर्थिक संकट से जूझते हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।" उन्होंने कहा कि नशा करने की प्रवृत्ति का एक बड़ा कारण शिक्षा का अभाव है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे नशे के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करें और एक नशामुक्त, स्वस्थ और सभ्य समाज के निर्माण में भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को नशा से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।