चक्रधरपुर थाना के नए प्रभारी बने अवधेश कुमार, मनोहरपुर से हुआ तबादला


चक्रधरपुर, 23 जून — मनोहरपुर सर्किल थाना के निरीक्षक अवधेश कुमार का तबादला चक्रधरपुर थाना प्रभारी के पद पर कर दिया गया है। उन्होंने सोमवार को पूर्व थाना प्रभारी राजीव रंजन से पदभार ग्रहण कर लिया। अवधेश कुमार की नियुक्ति से पहले वे मनोहरपुर थाना सर्किल के निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। हालांकि उनका मनोहरपुर में कार्यकाल बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन इस अल्प अवधि में उन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रशासनिक क्षमता से एक प्रभावशाली छवि बनाई। मनोहरपुर में उनके कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के साथ उनके मधुर और सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की गई। स्थानीय लोग उनके तबादले से भावुक हैं और उन्हें याद करेंगे। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि अवधेश कुमार जहां भी कार्य करेंगे, समाजहित में ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे। उन्हें विश्वास है कि चक्रधरपुर में भी उन्हें जनसहयोग और सम्मान प्राप्त होता रहेगा।वहीं नए थाना प्रभारी के रूप में अवधेश कुमार की नियुक्ति से चक्रधरपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था और बेहतर प्रशासन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.