हूल दिवस पर समीज गांव में सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि, विधायक जगत मांझी बोले – "जल, जंगल और जमीन को बचाना सबसे जरूरी"

मनोहरपुर : आनंदपुर, समीज 30 जून।हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी ने आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव स्थित मुक्तिपत्थर टोला में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धाओं सिदो-कान्हू और तिलका मांझी को श्रद्धांजलि दी गई। विधायक मांझी ने उनके स्मृति स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जगत मांझी ने कहा कि “हमारे क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अद्वितीय संघर्ष किया। बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और तिलका मांझी जैसे योद्धाओं ने हमें यह सिखाया कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने आगे कहा कि 30 जून 1855 को भोगनाडीह में सिदो और कान्हू ने संथाल विद्रोह का बिगुल फूंका था, जो भारत के आदिवासी इतिहास में स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक बन गया।विधायक के आगमन पर समीज, गुड़गांव और बाघचट्टा गांवों के ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य और गीतों के माध्यम से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस सांस्कृतिक उत्सव ने आयोजन को जीवंत और ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम में पिंटू जैन, राजू सिंह, सुशील हेम्ब्रोम, विनोद हेम्ब्रोम, पोथीराम हांसदा, शिवनाथ हांसदा, रघुनाथ हेम्ब्रोम, मारकस हेस्सा, धरम मरांडी, उमेश मरांडी और गोविंद हांसदा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।हूल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल इतिहास के प्रति सम्मान को दर्शाता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को संघर्ष और अधिकारों की रक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश भी देता है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.