आउटसोर्स कर्मियों की बैठक में बुनियादी सुविधाओं और शोषण के मुद्दों पर हुआ मंथन

मनोहरपुर, 30 जून : मनोहरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सोमवार को आउटसोर्स कर्मचारी संघ के बैनर तले एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कपिल कुमार ने की, जबकि जिला अध्यक्ष अरविंद लोहार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिले भर से आए संघ के पदाधिकारियों और कर्मियों ने शिरकत की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अरविंद लोहार ने कर्मियों को संबोधित करते हुए संगठन को हर प्रखंड स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आउटसोर्स कर्मियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे कि समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षित कार्य वातावरण और अन्य लाभ उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जिस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।श्री लोहार ने कहा, “कोरोना काल में हमारे कर्मियों ने दिन-रात एक कर मरीजों की सेवा की। ऐसे विषम हालात में भी हमने पीछे नहीं हटे। अब जब हालात सामान्य हैं, तो हमारे साथ शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघ चाईबासा पूरी तरह एकजुट है और हम सरकार से सभी हक की मांग करते हैं।”बैठक के दौरान कर्मियों पर हो रहे मानसिक और आर्थिक शोषण पर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा।इस अवसर पर जिला सचिव गणेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सतीश खाखा, कपिल कुमार, सचिन ठाकुर, राजू हरिजन, भीम मुर्मू, जेल्हा केरकेट्टा, पूजा तिर्की, रीना कुमारी, मधु मुखी, आलोबति देवी, गीता देवी, बबिता मुखी, रिंकू देवी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस बैठक के अंत में संगठन को मजबूत बनाने और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों का संकल्प लिया गया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील