मनोहरपुर: आरटीसी स्कूल के छात्र की संदिग्ध मौत, परिवार ने आत्महत्या पर उठाए सवाल, फोरेंसिक टीम ने किया स्थल का निरीक्षण
मनोहरपुर: आरटीसी स्कूल, मनोहरपुर में कक्षा 9वीं के छात्र सौरभ विशोय की मौत ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अनुसूचित जाति छात्रावास में फाँसी लगने की घटना को अब संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है, क्योंकि मृतक छात्र के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत बताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को राज्य फोरेंसिक टीम रांची से घटनास्थल पर पहुँची।फोरेंसिक जांच टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर और दो एसए रैंक के अधिकारी शामिल थे। टीम ने छात्रावास के उस कमरे का गहन निरीक्षण किया, जहाँ सौरभ का शव फाँसी पर लटका मिला था। टीम ने कई संभावित कोणों से सबूत एकत्र किए, कमरे की तलाशी ली और छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ भी की गई।निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक स्तर पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जगदीप लकड़ा, तथा थाना प्रभारी अमित खाखा भी मौके पर मौजूद थे। फोरेंसिक टीम जांच पूर्ण करने के पश्चात साक्ष्यों के साथ रांची लौट गई है।घटनास्थल पर मौजूद सौरभ के परिजनों ने साफ कहा कि उन्हें बेटे की आत्महत्या पर भरोसा नहीं है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले को संदिग्ध बताया। उनका कहना है कि सौरभ की मौत के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है, जिसे सामने लाना आवश्यक है।इस संबंध में एसडीपीओ जगदीप लकड़ा ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की पेशेवर और निष्पक्ष जांच जारी है, और सभी तथ्यों की बारीकी से जाँच के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी।