सिद्धू कान्हू जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, जीवनी और योगदान पर चर्चा
मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के मुक्ति पत्थर समीज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धू कान्हू जयंती का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। समारोह की शुरुआत ग्राम पुजारी रतन हेम्बोम द्वारा सिद्धू कान्हू की मूर्ति की सफाई और विधिवत पूजा-अर्चना से हुई।इसके पश्चात अधिवक्ता एवं झारखंड लोक. मंच (जेएलकेएम) के नेता महेन्द्र जामुदा ने पूजा कर माल्यार्पण किया और उपस्थित लोगों को सिद्धू कान्हू की जीवनी एवं उनके ऐतिहासिक योगदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिद्धू-कान्हू ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संथाल विद्रोह का नेतृत्व कर स्वाधीनता संग्राम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने "सिद्धू कान्हू अमर रहें", "चांद भैरव अमर रहें", "फूलो-झानो अमर रहें" जैसे नारों के साथ अपने वीर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर ग्राम मांझी सुशील मांझी, ग्राम पुजारी रतन हेम्बोम, जोग मांझी रमेश मरांडी, पोथीराम हसंदा, शिवनाथ हंसदा, विनोद हेम्बोम, उमेश मरांडी, राजीव मरांडी, गोबिंद हसंदा, सोनू हंसदा, गगां राम हंसदा, सीताराम हेम्बोम, संजीत हेम्बोम, राहुल बाईपाई, प्रेम निसाद सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।वहीं इस समारोह का उद्देश्य नई पीढ़ी को सिद्धू-कान्हू के बलिदान और योगदान से परिचित कराना और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देना था।