रायडीह में खेतों में पानी भराव से परेशान किसान, 29 जुलाई को करेंगे बाँध का ओवरफ्लो तोड़ने का निर्णय

मनोहरपुर -रायडीह, 28 जुलाई 2025 रायडीह गांव के किसानों ने खेती योग्य दखल जमीन में लगातार जलजमाव की समस्या से परेशान होकर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। किसानों का कहना है कि बड़पोस गांव पर बने बाँध का ओवरफ्लो बहुत ऊँचाई पर बनाया गया है, जिससे भारी बारिश के बाद बाँध का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। परिणामस्वरूप, गांव के लगभग 16 से 18 एकड़ उपजाऊ भूमि जलमग्न हो चुकी है, और धान की फसल पूरी तरह से डूब गई है।किसानों ने आरोप लगाया कि सिंचाई गेट से पानी छोड़ने की कोशिश की जाती है, लेकिन समीपवर्ती ग्रामीण गेट को जबरन बंद कर देते हैं, जिससे जल निकासी संभव नहीं हो पाती। इससे न केवल खेतों में नुकसान हो रहा है, बल्कि गांव में तनाव की स्थिति भी बनी हुई है।स्थिति से निराश होकर ग्रामीणों ने 29 जुलाई को सामूहिक श्रमदान के ज़रिए बाँध के ओवरफ्लो को तोड़ने का निर्णय लिया है। किसानों का कहना है कि यह कदम सिर्फ खेती को बचाने के लिए उठाया जा रहा है ताकि फसल का नुकसान रोका जा सके और भूमि फिर से उपयोग में लाई जा सके।ग्रामीणों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अप्रैल–मई माह में ओवरफ्लो को फिर से उसी स्थान पर बनाया जाएगा, ताकि बाँध का पानी सीमांकन से बाहर न जाए और जलसंचयन की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की है और चेतावनी दी है कि यदि समय पर ओवरफ्लो का पुनर्निर्माण नहीं हुआ तो वे इसके लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।इस मुद्दे ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द कोई समाधान निकलेगा ताकि खेती पर मंडरा रहा संकट टल सके। वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एकत्र हुए ग्रामीण किसनों के समर्थन में रायडीह पंचायत की मुखिया अतेन सुरीन,पंचायत समिति सदस्य अर्नेश मुकूट बरजो सहित दर्जनों ग्रामीण किसान उपस्थित थे ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.