मनोहरपुर: उन्धन गांव में पागल कुत्ते का आतंक, एक युवक घायल
मनोहरपुर, 19 जुलाई — मनोहरपुर प्रखंड के उन्धन गांव में शनिवार सुबह एक पागल कुत्ते के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। घटना में गांव का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्धन निवासी 32 वर्षीय रंजीत प्रमाणिक सुबह के समय नदी की ओर अपनी दैनिक क्रियाओं के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। हमले में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें तत्काळ मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया। रंजीत को एंटी-रेबीज (रेविशपुर इंजेक्शन) समेत आवश्यक दवाएँ दी गईं, उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त कुत्ता पिछले कई दिनों से क्षेत्र में कई लोगों को दौड़ा चुका है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है।