मनोहरपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, आरपीएफ कर रही जांच

मनोहरपुर, चक्रधरपुर रेलखंड। घाघरा स्टेशन स्थित शिव मंदिर के समीप रविवार सुबह एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना मनोहरपुर-घाघरा डाउन लाइन पर पोल संख्या 369/22 के समीप स्थित रेलवे एमओयू एसएसपी के पास हुई। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक महिला को शनिवार को घाघरा स्टेशन के आसपास घूमते हुए देखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला चांदनी देवी 50 वर्षीय मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना मनोहरपुर की रहने वाली है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा किसी दुर्घटनावश हुआ।आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीॉ स्थानीय पुलिस से समन्वय कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.