विधायक जगत मांझी ने मनोहरपुर में छात्रों के बीच वितरित की साइकिलें

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में आयोजित हुआ "उन्नति का पहिया" कार्यक्रममनोहरपुर, झारखंड — मंगलवार को स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में "उन्नति का पहिया" कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 394 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया।अपने संबोधन में विधायक मांझी ने विद्यार्थियों को निष्ठा और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों—बीडीओ और अन्य पदाधिकारियों—का उदाहरण देते हुए बच्चों को उनके जैसे ही बनने की सलाह दी।इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने बताया कि साइकिल वितरण रायकेरा उच्च विद्यालय, लक्ष्मीपुर मध्य विद्यालय, चरवाहा मध्य विद्यालय, हाकागुई मध्य विद्यालय, साइडिंग मध्य विद्यालय एवं कमारबेड़ा (डी) मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शक्तिकुंज, बीपीओ संतोष गुप्ता, बीआरपी यशवंत कटियार, सीआरपी निरंजन गोप, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक वनितेश कुमार झा, कमारबेड़ा (डी) विद्यालय के प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो, अन्य शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।इस पहल को क्षेत्र में शैक्षणिक प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे छात्रों की विद्यालय तक पहुंच और शिक्षा के प्रति जागरूकता में वृद्धि की उम्मीद है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील