प्राकृतिक आपदा या हाथियों द्वारा नुकसान की स्थिति में करें आवेदन, मिलेगा मुआवजा : विधायक जगत माझी
आनंदपुर में 23 ग्रामीणों के बीच 26.64 लाख रुपये का मुआवजा वितरितमनोहरपुर/ आनंदपुर, 28 जुलाई – पोड़ाहाट वन प्रमंडल अंतर्गत आनंदपुर के डाक बंगला परिसर में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाथियों द्वारा की गई क्षति के एवज में पीड़ित ग्रामीणों के बीच क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक जगत माझी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।विगत दिनों आनंदपुर प्रखंड के गोंदपुर, बुरुइन्चिंडा, रूंगीकोचा, बटमा, लोरपोंडा, ठियाटांगर, गुड़गांव, सतबमड़ी, गीतिउली, बोरोतिग्गा सहित कई गांवों में हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों और मकानों को व्यापक नुकसान पहुंचाया था। इस दौरान गीतिउली गांव की एक बुजुर्ग महिला बुधनी सोलंकी की हाथी द्वारा कुचलकर मृत्यु हो गई थी।क्षतिग्रस्त परिवारों द्वारा वन विभाग में मुआवजे के लिए आवेदन देने के बाद विभागीय जांच के उपरांत 23 प्रभावित परिवारों को कुल 26,64,280 रुपये की मुआवजा राशि वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक जगत माझी एवं जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने मृतक बुधनी सोलंकी के परिजनों सहित अन्य पीड़ितों को मुआवजा राशि के चेक प्रदान किए।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा, “प्राकृतिक आपदा अथवा जंगली जानवरों द्वारा नुकसान की स्थिति में सरकार द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है। चाहे वह आग लगने, बिजली गिरने, नदी-नालों में डूबने अथवा वन्य जीवों द्वारा हमला हो – पीड़ितों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत विभाग को आवेदन देना चाहिए।”उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं की जानकारी समय पर संबंधित विभाग को दें, ताकि नियमानुसार जांच के बाद उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके।कार्यक्रम में आनंदपुर के रेंजर तरुण कुमार सिंह, फॉरेस्टर आलोक तुबीद, झामुमो नेता संजीव गंताइत, राजू सिंह, पिंटू जैन, आशीष गंताइत, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।