मनोहरपुर: पतालेश्वर महादेव मंदिर व छोटानागरा शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मनोहरपुर : पवित्र सावन माह की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर के पतालेश्वर महादेव मंदिर एवं छोटानागरा शिव मंदिर में भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक तथा भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति एवं छोटानागरा शिव मंदिर समिति के तत्वावधान में किया गया।सोमवार सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पिंडी पर जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, मंत्रोच्चारण, हवन तथा रुद्राभिषेक के बीच मंदिर परिसर शिवमय वातावरण में डूबा रहा।‘बोल बम’ के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान होता रहा।इस भव्य आयोजन में संत नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के प्रमुख सदस्य रजनीश साह, पिंटू हरलालका, पिंकी डागा, शिवम् थेबड़िया, हर्षित राय, अमनदीप गुप्ता, रवि साह, लालू तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।वहीं श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता का यह आयोजन सावन माह की सांस्कृतिक एवं धार्मिक गरिमा को और अधिक सशक्त करता दिखा।