मनोहरपुर: आपसी रंजिश में पिता-पुत्र घायल, बाइक की चैन से किया गया हमला
मनोहरपुर (झारखंड) — मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मीर मुहल्ला में सोमवार को आपसी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य — 52 वर्षीय साजिद हुसैन और उनके 28 वर्षीय पुत्र समीर हुसैन — गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पड़ोस में रहने वाले तीन सगे भाई — जमीर हुसैन, अमीर हुसैन और समीर हुसैन — ने साजिद और उनके पुत्र समीर पर बाइक की चैन से हमला कर दिया। हमले में दोनों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।घटना के पीछे पुराने लेन-देन को वजह बताया जा रहा है। घायल साजिद हुसैन ने पुलिस को दिए बयान में कहा, "समूह से उधार लिए गए पैसे को लेकर विवाद चला आ रहा था। आज उसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और मुझ पर तथा मेरे बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया गया।"वहीं इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने मनोहरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।