मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर, झारखंड। शिक्षा और कड़ी मेहनत की मिसाल पेश करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर की निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 130वीं रैंक हासिल कर प्रशासनिक सेवा में अपना स्थान सुरक्षित किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष और गर्व का वातावरण है।कभी नक्सली घटनाओं के लिए चर्चित रहे इस इलाके की फिजा अब बदल रही है। अब यहां के युवा शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कमलेश की सफलता इसी बदलाव की एक प्रेरणादायक मिसाल है।कमलेश, मनोहरपुर शहर के निवासी और हाट-बाजार कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले कमलेश ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी पढ़ाई जारी रखी और प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।उनकी प्रारंभिक शिक्षा मनोहरपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और मॉडल स्कूल में हुई, जिसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा रांची से प्राप्त की। यहीं रहकर उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की और अथक परिश्रम से यह सफलता अर्जित की।अपने चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कमलेश ने कहा, “यदि किसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर निरंतर प्रयास किया जाए, तो सफलता निश्चित है। प्रशासनिक सेवा में रहते हुए मैं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करूंगा।”कमलेश की इस सफलता पर पंचायत समिति सदस्य खुशबू गुप्ता, सौरव गुप्ता, संतोष गुप्ता, बजरंग गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कमलेश की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे मनोहरपुर क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार