फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सहियाओं के लिए कार्यशाला आयोजित

मनोहरपुर, झारखंड – मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में बुधवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सहिया कार्यकर्ताओं को आगामी फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (10 अगस्त से 25 अगस्त) के लिए आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश प्रदान करना था।कार्यशाला में सहियाओं को बताया गया कि फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर उन्हें नियमित रूप से दवा कैसे खिलानी है, साथ ही पारिवारिक नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं अभियान से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा की गईं।इस अवसर पर सीएचसी मनोहरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) डॉ. अनिल कुमार ने सहियाओं को फाइलेरिया की रोकथाम व इसके सामाजिक प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सहियाओं की भूमिका को "ग्राम-स्तरीय स्वास्थ्य सेवा की रीढ़" बताया।कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसआई हरविंदर कुमार, एमपीडब्ल्यू (MPW) दुलीचंद महतो, पिरामल स्वास्थ्य संस्था से पीओ संजय महतो, बीटीटी सुलोचना महतो, सहियासाथी बसंत सांडिल समेत दर्जनों सहियाएं उपस्थित रहीं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यशाला फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील