सात वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम): मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानापानी गांव स्थित स्कूल टोला में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बच्ची की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान जतरु कच्छप की सुपुत्री दिव्या कच्छप के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी जब दिव्या खेत में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची थी। दिव्या की मां ने उसे घर जाकर भोजन करने को कहा था, जिसके बाद वह खेत से घर की ओर लौट रही थी। इसी दौरान खेत के समीप स्थित कुएं के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे कुएं में जा गिरी।घटना की जानकारी दिव्या की बड़ी बहन पूजा कच्छप ने दी, जो मौके पर मौजूद थी। उसने तुरंत अपने पिता को सूचना दी। आनन-फानन में परिजनों ने दिव्या को कुएं से बाहर निकाला और उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि खुले कुओं की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील