जेपीएससी में चयनित कमलेश कुमार गुप्ता को विधायक जगत मांझी ने किया सम्मानित
मनोहरपुर, झारखंड — झारखंड प्रशासनिक सेवा (जेपीएससी) परीक्षा में मनोहरपुर के कमलेश कुमार गुप्ता के चयन पर पूरे प्रखंड में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, मणिपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के दौरान स्थानीय विधायक श्री जगत मांझी ने कमलेश कुमार गुप्ता को पुष्पगुच्छ और पारंपरिक साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कमलेश और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा,कमलेश की सफलता उनके परिवार की मेहनत, मूल्य और संस्कारों का प्रतिफल है। यह मनोहरपुर के लिए गर्व का क्षण है कि यहां का एक युवा अब प्रशासनिक सेवा के माध्यम से आमजन की सेवा करेगा।"विधायक मांझी ने कमलेश को भविष्य में निष्पक्ष और कुशल प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन की शुभकामनाएं भी दीं।कमलेश कुमार गुप्ता, जो कि मनोहरपुर के निवासी एवं व्यवसायी आलोक कुमार गुप्ता के पुत्र हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,मैं भी मनोहरपुर के विभिन्न स्कूलों से पढ़ा हूं। अगर मैंने यह मुकाम हासिल किया है तो आप भी कर सकते हैं—बस लगन और मेहनत की जरूरत है।"इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज, बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। क्षेत्रीय युवाओं के लिए यह सफलता प्रेरणास्रोत बन रही है और प्रशासनिक सेवाओं की दिशा में एक नई उम्मीद जगा रही है।