मनोहरपुर: अ.ज.जा. आवासीय विद्यालय थोलकोबाद के प्रधानाचार्य मोलाराम बोदरा का निधन, विद्यालय में शोक की लहर

मनोहरपुर, 29 जुलाई — अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय थोलकोबाद (कैंप मनोहरपुर) के प्रधानाचार्य मोलाराम बोदरा का 28 जुलाई को उनके पैतृक गांव चक्रधरपुर के हथिया में निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और चाईबासा स्थित मूंधड़ा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य में सुधार के बाद वे पुनः विद्यालय आने लगे थे, लेकिन कल अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अपने पैतृक आवास में अंतिम सांस ली।उनके निधन की खबर से विद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक महतो ने कहा, "मोलाराम बोदरा एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे। उनकी असामयिक मृत्यु से विद्यालय को अपूरणीय क्षति पहुँची है।" उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मिथुन मुर्मू, सोमा बोदरा, तिंतुष तोपनो, लक्ष्मी हेम्ब्रोम, रायमनी कुमारी, अशोक महतो सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।स्व. मोलाराम बोदरा की स्मृति हमेशा विद्यार्थियों और सहयोगियों के बीच जीवित रहेगी। शिक्षा जगत में उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील