मनोहरपुर में साइबर अपराधियों की सक्रियता, दो लोग ठगी के शिकार
मनोहरपुर (झारखंड): शहर में साइबर अपराधियों की बढ़ती सक्रियता एक बार फिर सामने आई है। बीते कुछ दिनों में मनोहरपुर में दो लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं। ठगों ने मोबाइल फोन के माध्यम से ईंट, बालू और सीमेंट की खरीददारी के बहाने लोगों को निशाना बनाया है।एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर, जिन्होंने गोपनीयता की शर्त पर अपनी पहचान उजागर नहीं की, ने बताया कि एक व्यक्ति, जो खुद को आरपीएफ कर्मी नितिन कुमार बताता था, ने उनसे बिल्डिंग निर्माण सामग्री की ढुलाई के नाम पर संपर्क किया। उसने मोबाइल नंबर 7897127880 से संपर्क कर दो ट्रैक्टर ईंट आरपीएफ ऑफिस के पास भेजने को कहा।ट्रांसपोर्टर ने बताए गए स्थान पर ईंट भेज दी, लेकिन मौके पर वह व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसके बाद जब ट्रांसपोर्टर ने फोन पर बात की, तो ठग ने 31,500 रुपये के भुगतान के एवज में "सत्यापन" के नाम पर पहले एक रुपये भेजने की मांग की। ट्रांसपोर्टर ने जब एक रुपये फोनपे के जरिए भेजा, तो उसके बैंक खाते से 56,000 रुपये की निकासी हो गई।घटना का अहसास होते ही पीड़ित ने तत्काल साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना से मनोहरपुर शहर के ब्लीडिंग के सामान बिक्री और ट्रांसपोर्टिंग करने वाले व्यापारीयों में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं स्थानीय नागरिकों और व्यवसायियों से अपील की गई है कि वे अनजान नंबरों से आए किसी भी व्यावसायिक प्रस्ताव पर विश्वास करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी प्रकार का ऑनलाइन भुगतान सावधानीपूर्वक करें।