महादेवशाल स्टेशन से मोबाइल चोरी: एक आरोपी गिरफ्तार, व चार सिम कार्ड बरामद
मनोहरपुर/राउरकेला, 21 जुलाई 2025 — महादेवशाल शिव मंदिर में पूजा करने के पश्चात ट्रेन यात्रा के दौरान मोबाइल चोरी की एक घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित मानस चंद्र जैना (उम्र 2.5 वर्ष), निवासी रूपटोला, बालूघाट, प्रेमनगर, पानपोस, थाना रघुनाथपाली, अपने सहयोगियों के साथ ट्रेन संख्या 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस से महादेवशाल से राउरकेला की यात्रा कर रहे थे।यात्रा के दौरान साथ में मौजूद निखिल उरांव (23), निवासी उरांव पाड़ा, थाना उदितनगर, और तिलक सोनी (23), निवासी ITI व्यास नगर, थाना रघुनाथपाली के मोबाइल चोरी हो गए। घटना लगभग सुबह 7 बजे की है जब ट्रेन महादेवशाल स्टेशन से रवाना हुई।थोड़ी दूरी तय करने के बाद यात्रियों को संदेह हुआ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथ चार अन्य साथियों के शामिल होने की बात स्वीकारी। पकड़े गए आरोपी के पास से चार सिम कार्ड बरामद किए गए। भागने की कोशिश में आरोपी को ट्रेन से चोटें आईं, जिसे तुरंत रघुनाथपाली थाना लाया गया। बाद में रघुनाथपाली थाना द्वारा मामले को राउरकेला जीआरपी के हवाले किया गया।जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी का नाम बबन शेख उर्फ मोहम्मद गुलजार (उम्र लगभग 33 वर्ष) है, जो तरणी मंदिर, कोयल बैंक, थाना रघुनाथपाली, जिला सुंदरगढ़ (उड़ीसा) का निवासी है।चुंकी मोबाइल चोरी का यह मामला मनोहरपुर जीआरपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसलिए राउरकेला जीआरपी पुलिस इस मामले को मनोहरपुर जीआरपी थाना को सौंप दिया है. वहीं पीड़ितों के शिकायत पर मनोहरपुर जीआरपी पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी बबन शेख उर्फ मोहम्मद गुलजार को आज बुधवार सुबह न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.