श्रद्धा की गूंज: मनोहरपुर-आनंदपुर के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
मनोहरपुर। पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मनोहरपुर और आनंदपुर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन-अर्चन हेतु उमड़ पड़े। शिवमंदिरों में भक्ति और आस्था का माहौल देखते ही बन रहा था।पतालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आयोजन:-मनोहरपुर स्थित संत नरसिंह आश्रम परिसर के पतालेश्वर महादेव मंदिर में इस अवसर पर विशेष श्रृंगार, मंत्रोच्चारण, रुद्राभिषेक तथा भंडारे का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया।सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। बाबा भोलेनाथ की पिंडी पर भक्तों ने विधिपूर्वक जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर शिवमय माहौल में डूबा रहा और ‘बोल बम’ के जयकारों से समूचा क्षेत्र गूंजता रहा।समिति और श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारीइस भव्य आयोजन में नरसिंह आश्रम नवदुर्गा समिति के प्रमुख सदस्य रजनीश साह, पिंटू हरलालका, पिंकी डागा, शिवम् थेबड़िया, हर्षित राय, अमनदीप गुप्ता, रवि साह और लालू तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिवभक्तों की उपस्थिति रही। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।धार्मिक उत्सव को मिली नई ऊंचाईश्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता का यह आयोजन न केवल सावन माह की धार्मिक गरिमा को बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी बना।सावन की इस पुण्य तिथि पर शिवालयों की गूंज और भक्तों की आस्था ने पूरे क्षेत्र को अध्यात्ममय कर दिया।