कार दुर्घटनाग्रस्त: मनोहरपुर-बाचमगुटू के समीप हादसा, चालक सहित दो लोग सुरक्षित, एक युवक घायल
मनोहरपुर : मंगलवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाचमगुटू के समीप एक तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कोलकाता से राउरकेला की ओर जा रही इस कार में सवार तीन व्यक्तियों में से दो बाल-बाल बच गए, जबकि एक युवक घायल हो गया।दुर्घटना सुबह उस वक्त हुई जब कार (नंबर WB24BP8788) एक तीखे मोड़ पर पहुंची। जानकारी के अनुसार, चालक को आंख लग गई अचानक झपकी आने के कारण वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में घायल युवक की पहचान 50 वर्षीय शुभ्रो कुमार दास के रूप में हुई है, जो कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के निवासी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया गया।कार में सवार अन्य दो व्यक्ति—जिसमें चालक भी शामिल है—दुर्घटना में सुरक्षित हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की ।प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसे का मुख्य कारण चालक को आई झपकी बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक ड्राइविंग की अपील की है, विशेषकर मोड़दार और पहाड़ी रास्तों पर।