श्रावण के पहले तृतीय सोमवारी पर श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व भंडारे का भव्य आयोजन

मनोहरपुर — श्रावण मास के पावन अवसर पर तृतीय सोमवार को श्री संगमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अद्वितीय संगम देखने को मिला। मंदिर प्रबंधन समिति के तत्वावधान में बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारे का आयोजन भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया और संपूर्ण मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी तथा पुष्पों से सजाया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। मंदिर के पुजारी आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन व आरती सम्पन्न करवाई, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। आयोजन की सफलता में समिति के पंडित अजीतमल पाठक, अजय सिंह, आलोक कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार गुप्ता, कृष्णा धल, विजय गुप्ता, कन्हैया विश्वकर्मा, बुबुन विश्वकर्मा, तारा पाठक, आशा सिंह, खुशबू कुमारी, प्रियंका सिंह, प्रमिला साव, अंजू देवी, बबीता बेहरा, प्रतिमा महतो, अंबिका देवी, सानी देवी समेत कई अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।श्रद्धा और समर्पण से ओतप्रोत इस आयोजन ने श्रावण माह की पुण्य परंपरा को और भी गौरवान्वित किया।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील