डाकुवा दुबराज पूर्ति का बारिश में गिरा घर, कामगार कांग्रेस की सूरज मुखी ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

मनोहरपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के क्लाईया पंचायत अंतर्गत गांव पूर्ति दिघया में लगातार दो दिन की मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कहीं दीवारें गिरीं, तो कहीं पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आई जब गांव के निवासी डाकुवा दुबराज पूर्ति का मकान बारिश के पानी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जानकारी के अनुसार, दुबराज पूर्ति का घर एक बड़े नाले के किनारे स्थित है। अत्यधिक बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव की चपेट में आकर मकान धराशायी हो गया। हादसे के वक्त दुबराज पूर्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के भीतर सो रहे थे। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए, हालांकि घर को गंभीर नुकसान पहुंचा है।घटना की सूचना कांग्रेस पार्टी की महिला विंग की सदस्य बेलमती बोबोगा एवं परिता हेंब्रम ने फोन के माध्यम से असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज मुखी को दी। सूचना मिलते ही सूरज मुखी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।सूरज मुखी ने इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक माननीय सोनाराम सिंकू एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन टीम द्वारा शीघ्र स्थल का निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।इस मौके पर समाजसेवी जीना सोरेन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू किए जाएं और प्रभावित परिवार को तात्कालिक सहायता प्रदान की जाए।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.