मनोहरपुर में भारी बारिश का कहर, महेंद्र समद का मकान धराशायी – ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

मनोहरपुर, झारखंड — मनोहरपुर प्रखंड में पिछले कई दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई क्षेत्रों में दीवारें गिरने और सड़कों व पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में एक बड़ी घटना मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मणिपुर टोला कुदासाई में हुई, जहां स्थानीय निवासी महेंद्र समद का मकान तेज बारिश के चलते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और समद का पूरा परिवार सुरक्षित है, लेकिन घर में रखा घरेलू सामान और खाद्यान्न गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत समद तत्काल मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता की। उन्होंने न केवल महेंद्र समद के अस्थायी निवास की व्यवस्था की, बल्कि उनके सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भी मदद की। विश्वजीत समद ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग की टीम शीघ्र ही स्थल का निरीक्षण करेगी और प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।घटना स्थल पर समाजसेवी टुन्नू दास समेत कई स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और महेंद्र समद व उनके परिवार को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।प्रशासन से मांग: - ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि क्षेत्र में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से समय रहते निपटा जा सके।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.