विश्व आदिवासी दिवस को जेएलकेएम पार्टी मनाएगी विशेष अंदाज़ में

चाईबासा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) इस वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को खास अंदाज में मनाएगा। इसे लेकर रविवार को चाईबासा के कचहरी तालाब परिसर में पार्टी की तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने की, जबकि संचालन एस.टी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुआएँ बिरूली ने किया।बैठक की शुरुआत केंद्रीय कमेटी द्वारा पश्चिमी सिंहभूम से यथार्थ कुमार महतो को केंद्रीय कार्यकारी सदस्य नियुक्त किए जाने की घोषणा के साथ हुई। इस अवसर पर पार्टी के सदस्यों ने माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में यथार्थ कुमार महतो ने कहा, "इस बार विश्व आदिवासी दिवस को पार्टी एक नए और प्रेरणादायक स्वरूप में मनाएगी। सभी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य होगी।"रक्तदान शिविर का आयोजन:-बैठक में निर्णय लिया गया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए एक आयोजक मंडली का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल हैं: अध्यक्ष: बुआएँ बिरूली,सचिव: संजय कुंकल,कोषाध्यक्ष: विमल भजं,संरक्षक: महेंद्र जामुदा, संजय देवगम,हीरालाल हेम्ब्रोम, रमेश जेराई दायित्वों का वितरण:स्थान चयन: संजय कुंकल, अधिवक्ता संजय देवगम. प्रचार-प्रसार: डेविड सिंह कलुन्डिया प्रशासनिक अनुमति व निमंत्रण पत्र: अधिवक्ता महेंद्र जामुदा निमंत्रण वितरण: मनीष कलुन्डिया, अजय देवगमभोजन व्यवस्था: श्याम कारवां, शुरू बानरा, नीतिमा कुई अतिथियों का स्वागत: अजय कुमार महतोबैठक में संगठन की मजबूती एवं आयोजन की व्यापकता को लेकर भी गहन चर्चा की गई। सभी सदस्यों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।उपस्थित प्रमुख सदस्य:-मौके पर महेंद्र जामुदा, राजेश देवगन, अनिल महतो, विकास पाडेया, अजय पूर्ति, अर्जुन मालवा, निरंजन तांती, महानायक सुंडी, रमेश बालमुचू समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.