सीबीआई कार्रवाई के बाद मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस बंद, एसडीआई ने की जांच, नया प्रभारी नियुक्त
मनोहरपुर – रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीना की गिरफ्तारी के बाद विभागीय हलचल तेज हो गई है। बुधवार सुबह पोस्टल विभाग के सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) रोहित वर्मा मनोहरपुर स्थित डाकघर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ कई घंटे तक पूछताछ और दस्तावेज़ों की गहन जांच-पड़ताल की।पोस्ट मास्टर की अनुपस्थिति और विभागीय जांच के चलते मनोहरपुर डाकघर को बुधवार के लिए बंद रखा गया, जिससे आमजन को डाक सेवाओं के अभाव में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसडीआई वर्मा ने अंतरिम व्यवस्था के तहत सहायक कर्मचारी मंगला चरण पान को नया प्रभारी पोस्ट मास्टर नियुक्त किया है। गुरुवार से डाकघर का संचालन पुनः सामान्य रूप से शुरू होने की संभावना है।गौरतलब है कि सीबीआई टीम ने मंगलवार को पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीना को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से विभागीय जांच जारी है।